Kill monkey in Himachal, pocket Rs 300



हिमाचल प्रदेश में बंदरों की रिहायशी इलाकों में बढ़ रही घुसपैठ से परेशान सरकार ने बंदरों के आतंक को ख़त्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक फैसला लिया है।


इस फैसले को लागू करते हुए हिमाचल के जंगलात विभाग ने एक स्कीम शुरू की है जिसके तहत जंगलों से बाहर फिर रहे बंदरों को मारने पर लोगों को 300 रुप्ये प्रति बन्दर के हिसाब से इनाम दिया जाएगा।
आपको बता दें कि हिमाचल सरकार बंदरों की बढ़ती आबादी को रोकने की दिशा में पहले भी कई कदम उठा चुकी है। इस से पहले बंदरों की आबादी पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह बन्दर नसबंदी केंद्र भी खोले गए हैं।
Previous
Next Post »